Bihar Train Accident: बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई, हालांकि राहत की बात है कि इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुद्वीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई है, जब अचानक ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। घटना के दौरान ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए, इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इंजन को डिब्बों से जोड़ने का काम चल रहा है।
इधर ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलने के बाद यात्री घबरा गए और ट्रेन में अफरातरफरी का माहौल बन गया। हालांकि ट्रेन में मौजूद स्टाफ लगातार यात्रियों को समझाने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ कोच ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं। जब ट्रेन कुछ दूर आगे निकल गई तब जाकर घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। इस रूट पर आ रही बाकी ट्रेनों को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया, ताकि हादसे को टाला जा सके। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन के लगभग सभी कोच में भारी संख्या में यात्री मौजूद थे। हादसे का आभास होते ही कई यात्री ट्रेन कोच से निकलकर पटरियों पर आ गए।
इससे पहले 21 जुलाई 2024 को समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में धमाका हुआ था, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो जयनगर से नई दिल्ली जाती है, उसमें अग्निशमन यंत्र फट जाने से जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गया। ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरने लगे थे और यात्रियों के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया था।