Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है, मौसम विभाग का कहना है कि मुताबिक पिछले 24 घंटों में भी मॉनसून की गतिविधि कमजोर ही रही है, लेकिन आने वाले हफ्ते में पटना समेत ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि इस समय तक राज्य में 451.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 311.9 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 40 प्रतिशत कम है।
मौसम विभाग पटना केंद्र के अनुसार बिहार में 2 से 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिसकी दिशा पश्चिम की तरफ बनी हुई है। अगले 2 से 3 दिन के अंदर इसकी वजह से हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
30 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में अनेक स्थानों पर बरसात हो सकती है। वहीं 31 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा 1 अगस्त को राजधानी पटना के समेत भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। जबकि राज्य के बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।