झारखंड के सरायकेला जिले में सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत तिलका मांझी चौक से मोहनपुर गांव के बीच सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा का जमकर विरोध हुआ। वहीं बीजेपी नेता गणेश महाली की ओर ग्रामीण पर हमला करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है।
ग्रामीणों ने गीता कोड़ा वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं मुर्गाघूट्टू के तिलका चौक के पास ग्रामीणों और भाजपाइयों के बीच अनबन हो गई, जिसमें ग्रामीणों पर बीजेपी नेता की ओर से धक्का-मुक्की और मारपीट की गई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
वहीं उनके पारंपरिक औजार तीर कमान को भी छीन कर तोड़ दिया गया, जिसका विरोध उन्होंने मोहनपुर गांव पहुंचने पर गीता कोड़ा को झेलना पड़ा।
घंटों तक बीजेपी प्रत्याशी को बनाया बंधक
कई घंटे तक सांसद गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने के बाद अंत में एक प्रखंड स्तर के नेता के द्वारा विरोध कर रहे ग्रामीणों को गले लगाते हुए एवं क्षमा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा को मौके से जाने दिया।
वहीं पूरे मामले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद देखी गई। भीड़ से बाहर निकलने के बाद सांसद गीता कोड़ा अपने पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ गम्हरिया थाने में पहुंचीं। जहां उन्होंने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया।