रांची, एचडी न्यूज: झारखंड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया. हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव, के विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है? इसके जवाब में प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देने की बात कही है.