BPSC 71वीं पीटी की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इसको लेकर आयोग की ओर से लेटर जारी कर कहा गया है कि 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
6 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
लॉगिन करने के बाद डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड
आयोग के अनुसार इस परीक्षा में 4,70510 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
BPSC की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य की प्रशासनिक और अन्य उच्च सेवाओं के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है।
एडमिट कार्ड कब और कहां से मिलेगा
-
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) से डाउनलोड करना होगा।
-
एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा, इसकी हार्ड कॉपी अभ्यर्थियों को डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी।
-
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट) साथ ले जाना अनिवार्य होगा।