पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है। सबसे पहले The HD News ने ही बताया था कि ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। अब इस खबर की पुष्टि हो गई है। बिहार सरकार ने ब्रजेश मेहरोत्रा को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। जबकि चैतन्य प्रसाद को नया विकास आयुक्त बनाया गया है। आपको बता दें कि विकास आयुक्त के पद पर बैठे विवेक सिंह जुलाई 2024 में रिटायर होने वाले थे। लेकिन उन्होंने वीआरएस ले लिया।
बिहर के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है। उनके वीआरएस पर शनिवार को नीतीश सरकार ने फैसला ले लिया और उसे मंजूर कर लिया है। आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे लेकिन उसके पहले ही उनके वीआरएस लेने की खबर चल रही है। बता दें कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव बनाया गए हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। बताया जाता है कि सुबहानी अपने बैच के टॉपर रहे हैं।