झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया। दरअसल बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुरुवार को 13 दिनों की रिमांड अवधि खत्म हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट से ही चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मुख्यमंत्री को होटवार जेल भेज दिया गया है।
हेमंत सोरेन से और भी कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है
बता दें कि हेमंत सोरेन को पहले पांच दिन की ईडी रिमांड पर लिया गया था। ईडी ने होटवार जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसी दिन से लगातार पूछताछ की जा रही थी। ईडी की पहली रिमांड अवधि सात फरवरी को खत्म हो गयी। जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया था कि जमीन घोटाला मामले में अभी हेमंत सोरेन से और भी कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। लिहजा एक बार फिर सात दिनों की रिमांड की अनुमति दी जाए।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच हेमंत सोरेन को कोर्ट में किया गया पेश
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी थी। जिसका 12 फरवरी को रिमांड अवधि खत्म हो गया। इस दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद फिर से एक बार रिमांड की मांग ईडी ने की। दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को और तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया। जिसकी अवधि आज यानी 15 फरवरी को समाप्त हो गई। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें होटवार जेल भेज का फैसला सुनाया है।
गिरफ्तारी के बाद तीन दफ्फा पुलिस रिमांड पर हुई पूछताछ
कोर्ट में पेशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। इसका कारण गिरफ्तारी के बाद ईडी ने तीन बार रिमांड में लेकर कुल 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसको देखते हुए ईडी अधिकतम 15 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने को अधिकृत है। ईडी आरोपों को लेकर तीन बार रिमांड में लेकर हेमंत सोरेन को 13 दिनों तक पूछताछ की है। वही, ईडी ने भ्रष्टाचार के आरोपों में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एक फरवरी को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि पूछताछ के लिए रिमांड पर तीन फरवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को जेल से अपने साथ ले गई थी।