केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कहा कि बिहार अब बदल चुका है। राज्य जंगलराज से निकलकर विकास की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति हुई है। कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार आया है।
रेड्डी ने कहा कि पहले देश में आए दिन आतंकवादी विस्फोट होते थे, लेकिन बीते 11 सालों से किसी बड़े शहर में विस्फोट नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, लेकिन असली सत्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथों में थी और उस दौर में भ्रष्टाचार चरम पर था।
एनडीए को फिर से आशीर्वाद देगी जनता
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को आशीर्वाद देगी। साथ ही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। “आज ये लोग एटम बम और हाइड्रोजन बम की बातें कर रहे हैं, जो बच्चों जैसी बातें हैं। विपक्ष अब किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं करता,” उन्होंने कहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार का भविष्य ही नहीं, बल्कि गाय का चारा तक चोरी किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अब न माफिया है, न बूथ कैप्चरिंग। जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।
रेड्डी को लेकर उठे सवाल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा को लेकर रेड्डी ने कहा कि उन्हें बिहार से कोई मतलब नहीं है और न ही वे बिहारियों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज जहां-जहां सत्ता में है, वहां अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है।
राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग
पीएम नरेंद्र मोदी की मां को वोटर अधिकार यात्रा के मंच से गाली दिए जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह देश की करोड़ों महिलाओं का अपमान है और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।