रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पूरे एक्शन मोड़ में है। बुधवार को उन्होने राज्य के आलाअधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमे उन्होंने राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में बिजली सब्सिडी में बढ़ोतरी को लेकर ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में चंपई सोरेन के हवाले से कहा गया, “उपभोक्ताओं को अब मौजूदा 100 यूनिट के बजाय 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।”
उपभोक्ताओं को अब 100 की जगह 125 यूनिट बिजली मिलेगा मुफ्त
बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 की जगह 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाएगा। इस संबंध में ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का उन्होंने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के बजटीय प्रावधान और वास्तविक प्राप्ति तथा खर्च की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को के आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम चंपई सोरेन ने सभी विभागों से अपने बजट के खर्च में तेजी लाने को कहा
बता दें की 2 फरवरी को मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन ने सभी विभागों से अपने बजट के खर्च में तेजी लाने को भी कहा ताकि चालू वित्त वर्ष के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। बताया जाता है की राज्य सरकार ने लोगों के वित्तीय बोझ को कम करने के उद्देश्य से 2022 में ‘100-यूनिट मुफ्त बिजली’ योजना शुरू की थी। यह योजना घरेलू कनेक्शन के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली की खपत तक लागू है। सोरेन ने बैठक के बारे में पत्रकारों से कहा, “मैंने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के प्रयास करने का निर्देश दिया है.” अब बिजली उपभोक्ताओं को 100 की जगह 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाएगा।