झरखंड: क्वेश्चन पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन ने कहा कि देश की स्थिति से सब वाकिफ है.हमने मजबूती के साथ SIT का गठन किया है.पेपर कैसे लिख हुआ है, इसकी जांच तेजी से चल रही है. वैसे प्रश्न पत्र लिक समस्या हर स्टेट में है. इसलिए समय का इंतजार करें, सब बेहतर ही होगा.
झारखंड वासियों को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली
झारखंड में अब 29.72 लाख घरेलू उपभोक्ताओं (परिवारों) को अब प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगी।
21.72 लाख परिवारों को 100 से 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली मिलेगी
बैठक के बाद कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक 21.72 लाख परिवारों को 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली मिलती थी। यानी प्रतिमाह मुफ्त बिजली यूनिट में बढ़ोतरी के साथ घरेलू उपभोक्ताओं का भी दायरा बढ़ाया गया है। कुल 7.43 लाख नए घरेलू उपभोक्ताओं को अब मुफ्त बिजली के लाभ से जोड़ा गया है।