झारखंड: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने हैं। सूत्रों की मानें तो चंपाई सोरेन ने चुनाव में राजनीतिक परिस्थितियों पर हेमंत सोरेन से चर्चा की है। इस चर्चा में राज्य में पार्टी की भविष्य की रणनीति भी शामिल रही। राज्य में अंतिम चरण में दुमका में भी चुनाव हो रहा है जहां से सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं।
1 जून को दिल्ली में गठबंधन की बैठक
इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच शनिवार (1 जून) को दिल्ली में महागठबंधन की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन जायेंगे। बैठक में राज्य को लेकर अब तक पार्टी का क्या नजरिया है, क्या राजनीतिक संभावनाएं है। झारखंड के किन मुद्दों को इस गठबंधन की बैठक में रखना है इसे लेकर भी हेमंत और चंपाई सोरेन के बीच बातचीत हुई है।
जेल में हेमंत और चंपाई के बीच पार्टी की रणनीति पर हुई चर्चा
सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में हेमंत और चंपाई सोरेन ने राज्य में लोकसभा सीटों में किन सीट पर पार्टी की जीत तय है इसे लेकर भी चर्चा की है। चुनाव खत्म होने के बाद अब पार्टी की रणनीति क्या होगी, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव को लेकर चंपई सरकार अपनी पार्टी के लिए कई रणनीति तैयार कर चुकी है। जिसको लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक जुट है।