रांची, एचडी न्यूज : श्री राम सेना चैती दुर्गा पूजा रामनवमी पूजा समिति लोअर चुटिया हाई टेंशन रांची के तत्वाधान में नई कमेटी का गठन कर धूमधाम से दस दिवसीय नवरात्र एवं रामनवमी की पूजा करने का निर्णय लिया गया आगामी 30 मार्च से कलश स्थापना से मूर्ति पूजा के साथ विधिवत माता भवानी की पूजा शुरू हो जाएगी साथ में नवमी के दिन साल झांकी को लेकर तपोवन मंदिर को जाएंगे इसमें समस्त नगर वासियों और क्षेत्रवासियों से कमेटी द्वारा आग्रह किया गया है पूजा को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर सहयोग करें और पूजा में सम्मिलित होकर इस पूजन को सफल बनाएं
संरक्षक — अमरीश खन्ना सुरेश साहू ,चंद्रगुप्त अशोक, बॉबी वर्धन, रविंद्र सिंह, भुनु साहू , एस के सिंह , विनोद सिंह, राजकुमार पांडे
अध्यक्ष — शंकर महतो
उपाध्यक्ष — संतोष साहू, जॉनी उर्फ सुदीप घोष, अशोक साहू, पंकज शर्मा , मनोज कुमार पंडित , राकेश कुमार उर्फ पोलक
सचिव — आनंद केसरी
सह सचिव — संतोष महतो ,आशीष केसरी, संदीप घोष, नीरज सिंह , शुभम कुमार , पंकज साहू, प्रभात कुमार, मन्नू उर्फ मनोरंजन सिंह, समीर सिंह
कोषाध्यक्ष — राजेश कुमार पंडित
सह कोषाध्यक्ष — अस्मित राज, रोहित यादव
पूजा प्रभारी — यश ,सुदेश कुमार , कार्तिक, कृष्ण सिंह , शिवम मोदी
मेला प्रभारी — विष्णु वर्मा , रवि राय, मनोज वर्मा, निलेश मेहता, सुनील उर्फ मदारी,
रामनवमी प्रभारी — दीपेश कुमार पाठक बाबा
सह रामनवमी प्रभारी– अनूप कुमार शर्मा, विक्रम सिंह राणा, शेखर केसरी, राजू, नीरज, विशाल, राज, प्रिंस, मोहन पाल , अभिषेक कुमार, अनूप कुमार मेहता
श्री राम सेना चैती दुर्गा पूजा रामनवमी पूजा समिति का कमेटी गठन संपन्न
