दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से जलजमाव की समस्या लोगों के लिए आफत बन गई है।
तकियापर गोला रोड मुख्य मार्ग पर नाले का गंदा पानी और सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साइकिल, बाइक और ई-रिक्शा सवार लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं।
नाले में गिर जाते हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और नाले के पानी के जमाव से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिसके कारण वाहन सवार नाले में गिरकर घायल हो जाते हैं।
महिलाओं और स्कूली बच्चों को रोज गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
25 अगस्त को 8 घंटे तक सड़क जाम रहा था
25 अगस्त को आक्रोशित स्थानीय लोगों और ई-रिक्शा चालकों ने जलजमाव को लेकर आठ घंटे तक सड़क जाम किया था। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
डेढ़ महीने से सड़क और नाले की स्थिति खराब
स्थानीय निवासी जयचंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डेढ़ माह से सड़क और नाले की स्थिति खराब है। वहीं, राकेश कुमार ने कहा कि नाले का पानी महीने भर से जमे रहने के कारण बदबू फैलने लगी है।
गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शारदीय नवरात्र निकट है और इस गंदगी में त्योहार मनाना मुश्किल होगा।
लाखों खर्च किया गया
लोगों का आरोप है कि नगर परिषद और उसकी एजेंसी ने नाला उड़ाही और जल निकासी के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए। लेकिन, न तो जलजमाव की समस्या खत्म हुई और न ही सड़क की मरम्मत हुई।
जल्द मिलेगी राहत
नगर परिषद के ईओ पंकज कुमार ने कहा कि जल निकासी का कार्य चल रहा है। जल्द ही लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी। इसके बाद सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत भी कराई जाएगी।