जहानाबाद के मखदुमपुर में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जंगलराज के युवराज हैं, जंगलराज की पाठशाला में पढ़े हैं। इस वजह से उनमें विकास की सोच दिखाई नहीं देती।”
डिप्टी सीएम एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मखदुमपुर पहुंचे थे।
4 लेन से लेकर 2 लेन तक सड़कों का निर्माण हुआ
विजय सिन्हा ने कहा कि आज बिहार में 4 लेन से लेकर 2 लेन तक सड़कों का निर्माण हुआ है, घर-घर रोशनी पहुंची है, लेकिन तेजस्वी यादव एनडीए के विकास कार्यों को नकारते रहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजद शासनकाल की एक भी ठोस उपलब्धि बताई जाए।
अंतिम पड़ाव पर भी लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया
लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “जो अंतिम पड़ाव पर हैं उन्हें राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक का काम हो रहा है, लेकिन विपक्ष उस पर भी गलत प्रचार कर रहा है। यही सोच राजद को खत्म कर देगी।”
एनडीए की सरकार में लगातार हो रहा विकास
उन्होंने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है और लगातार विकास हो रहा है। पूरे प्रदेश में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
मगध क्षेत्र में इस बार बदलेगी स्थिति
मगध क्षेत्र में पिछली बार एनडीए की कमजोर प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने दावा किया कि इस बार ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का है और इसे हम हासिल करेंगे। पुनः एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।”