मुंगेर: जिले के गंगा नदी पर श्रीकृष्ण सेतु के समानांतर नया रेल पुल बनाते हुए जमालपुर से खगड़िया तक 14 किलोमीटर सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए एक फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में राशि का प्राविधान किया गया है। बता दें कि सरकार के द्वार 50 करोड़ राशि आवंटित की गई। काम में किसी तरह का व्यावधान नहीं आए, इसके लिए बीच-बीच में भी राशि का आवंटन किया जाएगा। दरअसल मुंगेर एक ऐतिहासिक जगह है, जहां से मुंगेर सहित उतरी बिहार और दक्षिण बिहार के विकास को और गति प्रदान करने के लिये मोदी सरकार का यह कदम से कदम मिलाकर एक मिल का पत्थर साबित होगा।
जमालपुर-खगड़िया रेलखंड के रास्ते पूर्वी राज्यों की दूरी होगी कम
लोगों का बताना है की जमालपुर से खगड़िया तक 14 किलोमीटर सिंगल रेल लाइन के सिंगल रेल ट्रैक होने के कारण काफी समस्याओं का समाना करना पड़ता है। जिसको लेकर यात्री ट्रेनों को रोक दिया जाता है। डबल लाइन बनने से इस समस्या से निजात मिलेगी। जमालपुर-खगड़िया रेलखंड के रास्ते कोसी-सीमांचल, उत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी राज्यों की दूरी कम है। ऐसे में इस रेलखंड का दोहरीकरण होने के बाद आने वाले वर्षों में यह बेहतर राजस्व देने वाला रेलखंड बनेगा।
आम बजट में सर्वे के लिए राशि की गई थी आवंटित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में रेल पुल पर पैसेंजर ट्रेन चलाकर मुंगेर-खगड़िया-बेगूसराय रेल सेक्शन का शुभारंभ किया था।और अब वर्ष 2022-2023 के आम बजट में सर्वे के लिए राशि आवंटित की गई थी। दिसंबर 2023 में सर्व करने के बाद 16 सौ करोड़ का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी। जिसे अब अंतरिम बजट में शामिल कर लिया गया है । जिससे मुंगेर के लोगों में काफी उत्साह है। लोगों ने कहा की दोहरीकरण हो जाने के कारण मुंगेर के विकास की गति को पंख लग जायेगा।