झारखंड: रांची में ED की टीम ने हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद पिंटू के करीबियों के ठिकानों रेड मारी है। कोकर और अशोक नगर इलाके में ये कार्रवाई हो रही है। कोकर के अयोध्यापुरी में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है। इस छापेमारी के तार भी बड़गाई अंचल में हुए जमीन घोटाले से जुड़े हैं। बताया जाता है कि रमेश गोप, बड़गाईं अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद के करीबी हैं।
ईडी बड़गाई अंचल की जमीन के संबंध में लगातार कर रही सवाल
इसके अलावा भी ईडी ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है हालांकि जगह और लोगों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं है। राज्य के पूर्व मुख्यंत्री हेमंत सोरन ईडी की हिरासत में हैं। उनसे बड़गाई अंचल की जमीन के संबंध में ईडी लगातार सवाल कर रही है। सीआई भानु प्रताप से भी इस घोटाले से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं। ईडी लगातार हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद पिंटू से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी जारी है। विनोद सिंह भी इसी कड़ी का हिस्सा थे।
मामले में ED अहम सबूत जमा करने में लगी
अब ईडी इस मामले में और अहम सबूत जमा करने में लगी है। ED हेमंत सोरेन से 15 फरवरी तक पूछताछ करेगी। हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। वहीं ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, अधिवक्ता एके दास ने पैरवी की। जस्टिस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका और संशोधन पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को दो हफ्ते का समय दिया।