झारखण्ड: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर छापेमारी खत्म हुई. करीब 18 घंटो तक छापेमारी चली. छापेमारी में कई अहम दस्तवेजो को अपने साथ ईडी की टीम ले गई. अम्बा प्रसाद के अनुसार उनकी बहन का एक संदूक भी ईडी भी अपने साथ ले गई. इसके साथ ही कुछ फाइल और विधानसभा से जुड़े कागजात जिसमे विधानसभा में उठाए गए सवाल से जुड़े कागजात भी थे उसे भी साथ ले गए.
अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर बीजेपी के टारगेट पर आई.
अम्बा का बयान जिसमें उन्होनें कहा कि राजनीतिक विद्वेष की वजह से केंद्रीय एजेंसी की दबिश उनके ठिकाना पर पड़ी. बीजेपी से सांसद की टिकट पर लड़ने का दबाव था. शुरुआत में हजारीबाग और उसके बाद चतरा से चुनाव लडने का दबाव था. बीजेपी के कई नेता दबाव बना रहे थे. जिसे दरकिनार करने के कारण कार्रवाई हुई. एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी वो बीजेपी के टारगेट पर आई.
ईडी ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की. ईडी अधिकारियों ने रांची में अंबा प्रसाद के आवास पर देर रात तक तलाशी ली.
बताया जा रहा है कि कथित भूमि और स्थानांतरण-पोस्टिंग घोटाले मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों की तलाशी ली गई.
रिपोर्ट गौरी रानी