झारखंड: ED ने मंगलवार को रांची में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास और राज्य के अन्य स्थानों पर छापेमारी की। ईडी की कार्रवाई पर अंबा प्रसाद ने कहा कि उन्हें पूरे दिन परेशानी यातनाएं से गुजरना पड़ा। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें घंटों तक एक जगह खड़ा रखा। अब वे चले गए हैं।
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का दबाव
ईडी की टीम जब अंबा प्रसाद के आवास से बाहर निकली तब वो खुद बाहर निकलीं और एजेंसी पर ही कई तरह के आरोप लगा दिए। अंबा ने बताया कि भाजपा की तरफ से हजारीबाग और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। जब वे नहीं मानी तब ईडी के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।
ईडी ने किया टॉर्चर
अंबा प्रसाद ने एजेंसी के अफसरों पर आरोप लगाया है कि दिनभर उन्हें टार्चर किया गया। उन्हें घंटों एक ही जगह खड़ा रखा गया। यहां तक कि अफसर सीधे उनके बेडरूम तक पहुच गए। अंबा प्रसाद के अनुसार उनकी बहन का एक संदूक भी ईडी भी अपने साथ ले गई। इसके साथ ही कुछ फाइल और विधानसभा से जुड़े कागजात जिसमें विधानसभा में उठाए गए सवाल से जुड़े कागजात भी थे उसे भी साथ ले गए। अंबा का आरोप है कि उनके पूरे परिवार को बेवजह फंसाया गया है। एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी वो बीजेपी के टारगेट पर आई हैं।