झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ईडी ऑफिस में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड पर है, तो वहीं आज साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव, आर्किटेक्ट विनोद सिंह और कांग्रेस सांसद धीरज साहू ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। तीन अलग-अलग मामलों में इन सभी से पूछताछ होगी, लेकिन सभी के तार हेमंत सोरेन से ही जुड़े हुए हैं। राज्यसभा सांसद धीरज साहू से हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग और पूर्व सीएम के साथ चैट मामले में सवालों के जवाब देने बुलाया है।
हेमंत और विनोद से आमने-सामने हुई पूछताछ
विनोद सिंह से शुक्रवार को भी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। व्हाट्सएप चैट मामले में हेमंत सोरेन और विनोद सिंह को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की गई। जहां वॉट्सएप चैट को लेकर विनोद सिंह से सवाल पूछे गए। जिसके जवाब में विनोद ने पहले तो कुछ नहीं कहा फिर साफ-साफ कहा कि सभी वॉट्सएप चैट मेरे हैं और मैंने ही सभी मैसेज हेमंत सोरेन को भेजा था। बता दें कि जांच एजेंसी को विनोद सिंह के मोबाइल से 100 जीबी से अधिक डेटा मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है कि उसने किन-किन लोगों के बारे में हेमंत सोरेन को मैसेज किया था। जिन लोगों के बारे में मैसेज भेजे गए थे, ईडी ने उन लोगों के संबंध में जानकारी ली।
बीएमडब्ल्यू कार मामले में धीरज साहू से पूछताछ
वहीं राज्यसभा सांसद धीरज साहू से पूछताछ की जाएगी। उनसे हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार से उनके संबंध को लेकर पूछताछ होगी। ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि जब्त बीएमडब्ल्यू कार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की नहीं है। इसका संबंध राज्यसभा सांसद धीरज साहू से है। कार का रजिस्ट्रेशन राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर है। इसे लेकर गुरुवार को ईडी ने धीरज साहू को समन भेजा था।
रामनिवास यादव से अवैध खनन में पूछताछ
बताया जा रहा है कि आज अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव को बुलाया गया है। चूंकि अवैध खनन के तार भी हेमंत सोरेन से जुड़े हैं, ऐसे में एक साथ सभी लोगों को बैठा कर पूछताछ की जाएगी। साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव से इससे पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। तीन जनवरी को ईडी ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह, अभिषेक प्रसाद पिंटू और साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव के यहां एक साथ छापेमारी की थी। जहां उनके आवास से कैश सहित कई दस्तावेज भी मिले थे।