केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन मैं ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का शुभारंभ किया. आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ ली. शपथ शिक्षा विभाग के सचिव, बेघनाथ यादव के नेतृत्व मैं ली गई. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह समाज का अभिशाप है. हमें अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका एवं बालक के बाल विवाह जैसी स्तिथि पैदा ना हो पाए, ऐसा अपने स्तर से सुनिश्चित करना है. इसे हासिल करना संभव नहीं है जब तक महिलाओं और लड़कियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में पूर्ण, समान और सार्थक भागीदारी न दी जाए. यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि उनकी जीवन यात्रा आरंभ होते ही सरकार और सामाजिक दृष्टिकोण उनके मुद्दों पर ध्यान दे. शपथ के दौरान शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, सुबोध कुमार चौधरी (निदेशक, प्रशासन), अनिल कुमार (निदेशक, जन शिक्षा), डॉ. रविशंकर सिंह, (अपर राज्य परियोजना निदेशक, बी.ई.पी.सी), संजय चौधरी (उप निदेशक, प्राथमिक), अब्दुस सलाम अंसारी (उप निदेशक, माध्यमिक), सुश्री विनीता (विशेष कार्य पदाधिकारी) एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.