पटना: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में राज्यसभा की रिक्त होने जा रही 56 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक सभी सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। इन सभी सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। बिहार में छह सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होंगे। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरीनाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5 बजे वोटों की गिनती होगी। बता दे की कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है।
कुल 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग
बता दे कि बिहार में आरजेडी के मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन्हीं सीटों पर चुनाव होना है। 15 राज्य में राज्यसभा के कुल 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे। चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।
इन 15 राज्यों में होगा राज्यसभा चुनाव
जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। चुनाव आयोग जिन सीटों का चुनाव करा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा 10 सीटें यूपी की हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटों और मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटों पर मतदान होगा। कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा।