बिहार: जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की। 24 नवंबर से शुरू हो रहे इस सम्मेलन के लिए पाँच टीमों का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व क्रमशः राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे। प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेताओं को शामिल किया गया है। उमेश सिंह कुशवाहा ने सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 24 नवंबर से होगी और 22 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 22 दिसंबर को पटना में समापन सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 243 में से 173 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली थी, जबकि महागठबंधन की बढ़त मात्र 63 सीटों पर थी। 2025 के विधानसभा चुनाव में हमें इससे भी बड़ी जीत हासिल करनी है। 2025 के लिए हम 225 सीटों के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। इन सम्मेलनों के माध्यम से हमें एनडीए की चट्टानी एकता का संदेश नीचे तक पहुँचाना है और जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों को मुँहतोड़ जवाब देना है। साथ ही उनका कहना है कि हमलोगों के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी का बहुत स्पष्ट संदेश है कि हमें लोगों के बीच रहकर बस जनहित का काम करते रहना है। भ्रम फैलाने वालों, झूठ का बाजार लगाने वालों और बिना काम किए क्रेडिट खोजने वालों का हिसाब बिहार की जनता खुद-ब-खुद कर देगी।