रांची: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। सचिन को देखने के लिए काफी संख्या में उनके फैन भी मौजूद थे। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रांची में अपने ‘सचिन तेंदुलकर’ फाउंडेशन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि रांची में उनका फाउंडेशन ‘युवा फाउंडेशन’ के साथ काम करता है। सचिन तेंदुलकर रांची में फुटबॉल खेलने वाली युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मैं अपनी फाउंडेशन के लिए रांची आया हूं। हमारा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां युवा फाउंडेशन के साथ काम करता है। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस ट्रिप के पीछे इसके अलावा कोई मकसद नहीं है।”
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी पत्नी अंजलि के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल इस दौरान ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ की टी-शर्ट भी पहने हुए नज़र आए है।