झारखंड: JMM ने गिरिडीह के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। जेएमएम की तरफ से जारी किये गये पत्र में लिखा है, 2024 के आम चुनाव में आपके द्वारा कोरडरमा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया गया है जो गठबंधन धर्म के विपरीत है। गिरिडीह जिला समिति के पत्र के आधार पर मिली सूचना के आधार पर आपको पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया जाता है और पार्टी से निलंबित किया जाता है।
उनके खिलाफ पार्टी ने की यह कार्रवाई
जेएमएम ने अधिसूचना जारी कर दी है। कोडरमा लोकसभा सीट से वर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने इस सीट से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है जिसके बाद उनके खिलाफ पार्टी ने यह कार्रवाई की। दूसरी तरफ जय प्रकाश वर्मा ने कहा है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ है।
चमरा लिंडा को भी दिखाया है बाहर का रास्ता
गुमला जिले के विशनपुर विधानसभा के विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि उन्हें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश से सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबित किया जाता है।