खेलों को लेकर बिहार सरकार ने 382 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल अकादमी और राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सुचारु संचालन के लिए बहाली की जाएगी। 382 में से 200 पदों पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसमें 48 राजगीर खेल अकादमी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला के लिए 152 प्रशिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रन शंकरण ने कैबिनेट में मिली मंजूरी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। इसमें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सुगम प्रबंधन और संचालन के लिए मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न कोटि के 301 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
वहीं, नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी और अंतरराष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 81 पदों पर बहाली होगी।
बता दें कि गांव के स्तर तक खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में 90 वीं बिहार स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को हुआ। इस दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी मौजूद थे। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार खेल को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर भी काम करेगी।