Gopal Mandal Video Viral: बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीच मंच में भाषण के दौरान सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मंगलवार को भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के स्थापना दिवस का समारोह था , जहां नीतीश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत विधायक जनप्रतिनिधि और किसान उद्यमी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के बगल में बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल भाषण के दौरान कुर्सी पर सर टिकाकर सोते नजर आए गए।
फिलहाल गोपाल मंडल का सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि विधायक जी को कई रातों से नींद नहीं मिली, वहीं कुछ ने कहा नींद हो तो ऐसी। इसके अलावा एक यूजर ने कहा नींद से बढ़कर कुछ भी नहीं, भाषण भी नहीं। मंच पर करीब 5-10 मिनट सोने के बाद जब पीरपैंती विधायक ललन पासवान की नजर गोपाल मंडल पर पड़ी, तो उन्होंने विधायक को जगाया।
कार्यक्रम के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मंत्री शुभम कुमार और सभी विधायकों से एक-एक पौधा लगवाया गया। इस दौरान गोपाल मंडल श्रवण कुमार के पौधे को हाथ लगाने लगे जिस पर वह भड़क गए, उन्होंने सबके सामने JDU विधायक गोपाल मंडल को फटकार लगाते हुए कहा कि सबके लिए अलग-अलग पौधा है, वहां जाकर लगाइए। बीच में ही क्यों घुसे जा रहे हो। मंत्री जी से फटकार सुनने के बाद गोपाल मंडल अलग पौधा लगाने के लिए आगे बढ़े और उन्होंने पौधारोपण किया।