पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बैंकॉक के प्रतिष्ठित मंदिर ’वाट अरुण’ में प्रार्थना की तथा मोनास्ट्री के उप प्रमुख श्रद्धेय सोवाई के साथ भारत के बौद्ध तीर्थस्थलों एवं हिमालीय क्षेत्र के बौद्ध मठों तथा भारत व थाईलैंड के बुद्धिस्ट संबंधों (Buddhist linkages) को मजबूत करने के बारे में चर्चा की।
राज्यपाल ने इन मंदिरों का किया परिभ्रमण
राज्यपाल ने ग्रैंड पैलेस और एमराल्ड बुद्ध मंदिर, बैंकॉक का भी परिभ्रमण किया। खूबसूरत रामायण पेंटिंग्स से सुसज्जित यह ऐतिहासिक स्थल भारत और थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंधों को परिलक्षित करता है। यहाँ की भव्यता और सुंदरता अत्यंत मनोरम और मन को मुग्ध करनेवाली है।