झारखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज फिर एक बार हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज ईडी के द्वारा न्यायालय में हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने केलिए दिए गए आवेदन में चौकाने वाले दस्तावेज जमा किए। हेमंत सोरेन के करीबी मित्र एवम आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाइल चैट का प्रिंटआउट जमा करते हुए ईडी ने बताया कि हेमंत सोरेन पर लगने वाले सारे आरोप की परते खुल रही। यह चैट अपने आप में दस्तावेज है।
मांड भात खाकर परीक्षा की तैयारी में जुटे बेरोजगारों के अरमानों को लूटा
वही श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जो शंका व्यक्त की थी कि बिना तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों के जेएसएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा नही हुई है। आज वह आशंका सच में बदल गई जब विनोद सिंह के साथ हेमंत सोरेन की चैट में बेरोजगार युवकों के एडमिट कार्ड की प्रति है। चैट में कई गोपनीय दस्तावेज का भी आदान प्रदान हुआ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य को चौतरफा लूटा है। जल, जंगल, जमीन तो लूटा ही मांड भात खाकर परीक्षा की तैयारी में जुटे बेरोजगारों के अरमानों, उम्मीदों को लूटा है। उनकी हत्या की है। कहा कि हेमंत सोरेन को युवाओं की आह लगेगी।
चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार भी हुआ उजागर
उन्होंने कहा कि विनोद सिंह के चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार भी उजागर हुआ है। बिनोद के घर से बड़ी संख्या में बेरोज़गारों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं जिनसे पैसे लेकर नौकरी दिलवानी थी। श्री मरांडी ने कहा कि इसके अतिरिक्त भानु प्रताप के भी चैट उजागर हुए हैं जो हेमंत सोरेन को बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन को उसके नाम कराने में भी सहभागी है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पूछताछ बढ़ेगी भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते जायेंगे। कहा कि हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार दुनियां के सामने भ्रष्टाचार का नया अवतार साबित होगा।