पटना, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राजनीति पर हमला करते हुए कहा है कि लालू परिवार की अपरिपक्व और दिशाहीन राजनीति के कारण ही आज उनकी पार्टी को झारखंड में कोई तवज्जो नहीं मिल रही है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा, “आज लालू परिवार की जो स्थिति है, वह उनके विफलताओं का परिणाम है। लालू प्रसाद यादव, जिनका बिहार राजनीति में कभी प्रमुख स्थान रहा था , पर आज उनकी अगुवाई में राजद सिर्फ परिवारवाद तक सिमट गई है। इसी कारण, झारखंड में उनकी पार्टी को हेमंत सोरेन और जेएमएम से कोई मान्यता नहीं मिली। लालू परिवार की राजनीति अब केवल एक मजाक बनकर रह गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और राजद बार-बार झारखंड में सीटों के लिए इंतजार करते ररहते है , लेकिन जेएमएम ने साफ तौर पर उनकी मांगों को अनदेखा किया है । इससे साफ जाहिर है कि लालू परिवार की राजनीति का राज्य के बाहर अब कोई महत्व नही है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा, “झारखंड के इंडिया गठबंधन में शामिल होते हुए भी राजद का यह हाल है जो साफ बताता है कि यह पार्टी अब कमजोर और अप्रासंगिक हो गई है। लालू परिवार ने राजनीति को केवल अपने परिवार के लाभ के लिए इस्तेमाल किया है, जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है। यह परिवार बिहार और झारखंड की जनता के मुद्दों से पूरी तरह से दूर है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता अब लालू परिवार की राजनीति को समझ चुकी है, और यही वजह है कि झारखंड के क्षेत्रीय दल भी उन्हें कोई सम्मान देने के लिए तैयार नहीं हैं। “राजद अब सिर्फ एक छाया है, जो बिहार की सीमाओं के बाहर अपना वजूद नहीं बचा पा रही है,”|