Bihar Transport Department Meeting: बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि अब वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पता अपडेट रखना अनिवार्य होगा। अगर कोई वाहन मालिक ऐसा नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई करें। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि एक महीने के अंदर वाहन के कागजात को अपडेट काराया जाए। इसके अलावा विभाग ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है।
संजय कुमार अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की है कि वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर को अनिवार्य रुप से अपडेट करा लें, इसके लिए एक माह का समय दिया गया है। इसके बाद वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस का डेटा वाहन और सारथी पोर्टल पर अपडेट नहीं होने पर संबंधित वाहन मालिकों, चालकों पर मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। ऐसे वाहन मालिक या चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा सकती है।
मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए परिवहन विभाग ने नंबर जारी किया है। कार्यालय अवधि में परिवहन विभाग के हेल्पडेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन सचिव ने बताया कि ‘वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के समय का लिंकड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर एवं ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।’
वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन मोबाइल नंबर ऐसे अपडेट करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं, इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें। व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें, राज्य का विकल्प सलेक्ट करें। आरटीओ सलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक कर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सलेक्ट करें, इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि भरें, इसके बाद शो डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं, ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करें। राज्य का नाम सलेक्ट करें, मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करें, आधार नंबर डालें और ओटीपी डालें। अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर How do क्लिक करें।