छपरा: खेल मानव जीवन के विकास का आधार एवं बाल जीवन का प्राण तत्व और मूल अधिकार है। खेल के माध्यम से बालक-बालिकाएँ अपनी नैसर्गिक प्रवत्तियों एवं अपने संवेगों के प्रबन्धन को उत्तम दिशा देते हैं। सर्वसिद्ध तथ्य है कि खेल का महत्व मानव जीवन में अनेक दृष्टिकोणों से शिक्षात्मक उपागम के रूप में है। खेल सिखाता है कि आप हमेशा जीत ही नहीं हार भी सकते है। क्योंकि खेल आपको हार का महत्व को भी बताता है, उक्त बातें सेतु ओझा प्रीमियर लीग में पहुंचे सारण विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय ने कही।
खेल आपको हार का महत्व को भी बताता है
बताते चले कि बनियापुर में आयोजित सेतु ओझा प्रीमियर लीग में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानन्द राय का बनियापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू सिपाही द्वारा फूल माला व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। बता दें की खेल मैदान में पहुंच श्री राय ने फीता काट खेल का शुरु की वहीं उन्होंने ऐसे आयोजन को लेकर मुख्य भूमिका निभा रहे भुसाव पंचायत प्रतिनिधि पप्पू सिपाही, सेतू ओझा, आयोजन कर्ता विकास कुमार व इससे जुड़े सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
एमएलसी ई. सच्चिदानन्द राय ने क्या कुछ कहा
बता दें की इस खेल में खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करने व पैनी नज़र बनाए रखने वाले बड़े भाई तुल्य पप्पू सिपाही का आयोजनकर्ता विकास कुमार ने धन्यवाद दिया है। साथ ही खेल की परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने कहा, की खेल मानव जीवन के विकास का आधार एवं बाल जीवन का प्राण तत्व और मूल अधिकार है। जिस तरह मानव जीवन में उतार चढ़ाव आता है, ठीक उसी तरह खेल में भी जीत हार होता है। क्योंकि मानव जीवन में उतार चढ़ाव और खेल में भी जीत हार लोगों को कई संदेश देता है। इसलिए लोगों को हर काम निष्ठा पूर्वक करना चाहिए