भागलपुर: एक तरफ जहां पूरे बिहार में शराब बंदी है। वहीं इस शराब बंदी की पोल खोलता एक तस्वीर भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती से सामने आया हैं। जहां एक युवक ने शराब के नशे में धुत घंटा उत्पाद मचाया। उसके बाद अचेत मुद्रा में सड़कों के बीचो-बीच लेट गया। इस तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि बिहार में कैसी शराब बंदी हैं। एक तरफ जहां प्रशासन शराबबंदी को लेकर नकेल कसने में लगी हैं, वही शराब तस्कर चोरी चुपके शराब के खेत अभी भी पूरे बिहार में ला रहे हैं। शराबियों का तांडव अभी भी बरकरार है। अब सवाल यह उठता है कि यह शराब बंदी कब और कैसे समाप्त होगी।