भागलपुर: घटना के बाद पुलिस के विलंब से पहुंचने की शिकवा शिकायत अब लोगों की नहीं रहेगी इसके लिए 112 नंबर डायल करना होगा और महज 20 मिनट बाद पुलिस संबंधित स्थल पर मौजूद रहेगी इसको लेकर भागलपुर में पहले फेज में 18 गाड़ियां मुहैया कराई गई थी। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा आज दूसरे पेज में भागलपुर में 28 गाड़ियां बांका में 22 गाड़ियां और नवगछिया में 12 गाड़ियों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया है। वही पुलिस उपनिरीक्षक विवेकानंद ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई को दुरुस्त करने पुलिस के विलंब से पहुंचने के शिकवा शिकायत को दूर करने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर यह कवायत की जा रही है।
लोगों के एक कॉल पर पहुंचेगा 112 नंबर की गाड़ियां
लोगों की उम्मीद है, ऐसे कवायात् से अब पुलिस समय पर घटनास्थल पर भी पहुंच पाएंगे और लोगों के पुलिस की देर से पहुंचने की शिकायत भी दूर हो जाएगी। वही कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महा निरीक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक एवं कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे पहले फेज में 112 नंबर की गाड़ियां मौजूद थी, फिर दूसरे फेज में भी कई गाड़ियों को शहर के हर कोने में भेजा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह 112 नंबर की गाड़ियां कहां तक लोगों को राहत पहुंचा सकती है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह