मुंगेर: जिले के छह ओपी क्रमश; पूरबसराय ओपी, वासुदेवपुर ओपी, सफियासराय ओपी, टेटियाबम्बर ओपी, शामपुर ओपी और हेमजापुर स्वतंत्र थाना के रूप में काम करने लगें। जिसका उद्घाटन मुंगेर रेंज के डीआईजी संजय कुमार और एसपी सैयद इमरान मसूद ने फीता काट कर किया। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इसके संबंधित लेटर जारी किया था। इस मामले में मुंगेर डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि इन मुंगेर के 6 ओपी सहित, बिहार के 176 ओपी को थाने में उत्क्रमित किया गया है।
सभी थानों में होगी थानाध्यक्ष की तैनाती
जिसके बाद अब इन सभी थानों में थानाध्यक्ष की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर सीसीटीएनएस की सुविधा शुरू हो जाएगी। मारपीट या अन्य किसी भी तरह की एफआईआर रियल टाइम में दर्ज हो सकेगी। इससे पीड़ित पक्ष को तुरंत न्याय मिल सकेगा और साथ ही थानाध्यक्ष अनुसंधानकर्ता भी तुरंत नियुक्त कर सकेगें और कांड का अनुसंधान तेजी से हो सकेगा। आने वाले समय में पुलिस बल और पदाधिकारियों की संख्या में भी बढोतरी होगी। इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत मिलेगी।