IPS Kamya Mishra News: बिहार पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, दरअसल ‘लेडी सिंघम’ के रूप में पहचानी जाने वाली IPS काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल काम्या के इस्तीफे से बिहार पुलिस मुख्यालय तक हिल गया है। IPS काम्या मिश्रा ने कुछ महीने पहले ही दरभंगा ग्रामीण एसपी के रूप में पद संभाला था, उन्होंने कई बड़े मामले भी सुलझाए लेकिन अब उन्होंने पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए काम्या मिश्रा ने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि ‘निजी कारणों सहित पारिवारिक वजह इस्तीफे का कारण है। बहुत कठिन निर्णय है, मेरा मन डिपार्टमेंट में बहुत लग रहा था। नौकरी छोड़ने के निर्णय पर बहुत दुख हो रहा है, इतने बड़े पद पर पहुंचकर उसे छोड़ना बहुत कठिन होता है, लेकिन मेरा बहुत बड़ा व्यापार भी है। मैं अकेली बेटी हूं, साथ ही साथ अपने काम में व्यस्त रहने के कारण परिवार को समय नहीं दे पाती हूं, इसलिए इतना कठिन निर्णय लिया।’
हाल दी में काम्या मिश्रा को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में एसआईटी (SIT) प्रमुख बनाया गया था, उन्हीं के नेतृत्व में हत्याकांड का खुलासा हुआ था। साल भर पहले भी IPS काम्या मिश्रा ने इस्तीफे के लिए आवेदन दिया था।
इधर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर यानी पीके 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल के रूप में बिहार की राजनीति में उतरने वाले हैं। उन्होंने बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान भी किया है और अपने हर प्रत्याशी की जीत की गारंटी भी दे रहे हैं। रविवार को उन्होंने पटना में युवाओं के बीच एक बड़ा कार्यक्रम भी किया था, इस खबर में पीके की चर्चा इसलिए हो रही है कि काम्या मिश्रा राजनीति में उतरने वाली हैं और वो भी पीके के साथ। हालांकि काम्या मिश्रा ने खुद इस्तीफे की वजह निजी बताई है, लेकिन इससे पहले भी बिहार में आईपीएस से इस्तीफा सुनील कुमार राजनीति में आए थे, जो मंत्री हैं।