बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि राजद विधायकों द्वारा सदन में माननीय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जबरदस्ती बैठने का प्रयास कर रही है. लोकतंत्र के मंदिर में इससे दुर्भाग्यपूर्ण कोई घटना नहीं हो सकती है.विपक्ष के निम्नस्तरीय आचरण से सदन की गरिमा को गहरी ठेस पहुंची हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार विपक्ष ने अशोभनीय और अमर्यादित व्यवहार कर सदन सहित पूरे बिहार को शर्मसार किया है. लोकसभा के बाद विधानसभा उपचुनाव में मिली एक के बाद एक करारी हार की बौखलाहट में राजद लोकतांत्रिक मूल्यों को भूल गई है और अपनी राजनैतिक कुंठा को प्रकट कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी फैलाना राजद की असली पहचान बन चुकी है, जिसका उदाहरण राजद विधायकों ने सदन में प्रदर्शित किया है. अब बिहार की जनता ऐसे तत्वों को कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.