राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार को सच्चाई स्वीकार करना चाहिए कि जहां जाएंगे वहां दारू उपलब्ध होगा जबकि उत्पाद और निषेध मंत्री भी स्वीकार कर रहे हैं कि दारू और शराब का होम डेलीवेरी कर रहे है।और अब तो जहरीली शराब से भी मौतें हो रही है लेकिन सरकार पूरी तरह से मौन और विचार शून्य हो चुकी है। एजाज ने आगे कहा कि राजद के संबंध में बोलने से पहले अगर नीरज कुमार जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तितय देख लिए होते जिसमें उन्होंने जदयू का मतलब बताया था और कहा था जनता का दमन और उत्पीड़न है, आज वह डबल इंजन सरकार में भाजपा और जदयू मिलकर जनता का दमन भी कर रही है।इन्होंने आगे कहा कि जहां जनता दल अपने विचारों को शून्य कर चुका है वही नफरत फैलाने वाली शक्तियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है, जिसके कारण आज बिहार में नफरत का माहौल खड़ा हो गया है। शराबबंदी के बाद भी शराब पीने के नाम पर गरीबों को प्रताडि़त किया जा रहा है, जबकि शराब माफिया को सरकार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। बिहार में डबल इंजन सरकार किस तरह से कार्य कर रही है यह पूरा बिहार देख रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी ने सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय के माध्यम से जो कार्य किए हैं उससे हर वर्गों को मान -सम्मान हक और अधिकार मिला है और लोग खुश हैं। साथ ही 2016 में महागठबंधन सरकार ने गरीबों के घरों में शराबबंदी करके जो खुशहाली लाई और उनके पारिवारिक स्थिति माहौल को ठीक किया। उसको पुनः कहीं ना कहीं माफिया का संरक्षण दिए जाने के कारण ही, अब जहां जाइए दारू उपलब्ध हो रहा है।