जदयू की पूर्व विधायक मीणा द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दे दिया है। उन्होंने पार्टी को भेजे गए इस्तीफा पत्र में लिखा है कि जदयू में अब उपेक्षित महसूस कर रही हैं। उनके कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से पहले की तरह उर्जा नहीं मिल रहा है।
समता पार्टी से ही नीतीश के करीबी
मीणा द्विवेदी लंबे समय से जदयू से जुड़ी हुई थीं। इनका परिवार समता पार्टी के दौर से ही नीतीश कुमार का करीबी रहा है। मीना द्विवेदी के ससुर देवेंद्र नाथ दूबे, उनके पति भूपेंद्र नाथ दूबे और 2005 से 2015 तक मीना द्विवेदी खुद जेडीयू की विधायक रहीं।
एनडीए के सहयोगी दलों के खाते में जा रही थी सीट
तीनों ही गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। इनका राजनीतिक परिवार लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय और प्रभावशाली रहा है। 2015 के बाद यह सीट एनडीए में सहयोगी दलों के खाते में जा रही थी। इससे मीणा द्विवेदी नाराज चल रही थी। गोविंदगंज विधानसभा में अभी भी इनके परिवार का मजबूत जनाधार है।
हालांकि, जदयू छोड़ने के बाद मीणा द्विवेदी किस पार्टी की ओर रूख करेंगी। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पूर्व विधायक की ओर से यह जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।