Rajiv Ranjan Died: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन का गुरुवार देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 65 साल के रंजन को सांस लेने में कठिनाई होने पर दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। इधर पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन की अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रंजन के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा जिले के निवासी रंजन ने 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। पांच साल बाद नीतीश के साथ मतभेद के वजह से वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। दिसंबर 2022 में फिर रंजन भाजपा को छोड़कर वापस जेडीयू में आ गये थे और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता बनाया गया था।
फिलहाल रंजन के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने कहा कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे, उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने करें।’