Jamshedpur: जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में पुराने जर्जर भवन के छज्जे के गिरने से हुई घटना के बाद जमशेदपुर के पूर्वी और पश्चिमी विधायक सरयू राय और पूर्णिमा दास साहू घटना स्थल पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।
दोनों विधायकों ने इस घटना के बाद जमशेदपुर के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही और लिपापोती का आरोप लगाया है।वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हादसे की जांच के आदेश दिए है।
पूर्णिमा दास साहू ने की गहरी जांच की मांग
इसके बाद विधायक पूर्णिमा दास साहू ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह घटना स्वास्थ्य विभाग के प्रति जनता के विश्वास को तोड़ने वाली है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस घटना की गहरी जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जनता में गुस्सा और चिंता का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक पुराने और जर्जर अस्पताल भवनों में इलाज किया जाएगा और सरकार इस दिशा में कब ठोस कदम उठाएगी।
मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
हादसे की सूचना मिलने के बाद रात करीब 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मंत्री मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल के पुराने कंडम भवनों को तोड़ा जाएगा। नए भवन में इसे जल्दी ही शिफ्ट किया जाएगा।