रांची: झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म’एक्स’ (जिसे ट्वीटर के नाम से जाना जाता था) के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. कंपनी की ओर से यह कार्रवाई देश के गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में की गई है. इस पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने झारखंड कांग्रेस के’एक्स’अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया. आपको बता दे इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को नोटिस भी भेजा है. उन्हें दिल्ली केIFSOऑफिस स्पेशल सेल में सशरीर पेश होने को कहा गया है.
रांची में भाजपा ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी शैलेंद्र हाजरा एवं रूपेश रजक के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में भी केस दर्ज कराया गया है। केंद्रीय भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला है। वीडियो वायरल करने का मकसद देश में अशांति फैलाना है। फर्जी वीडियो से संबंधित पेन ड्राइव भी थाने में दिया गया है।
क्या है वायरल वीडियो मामला
27 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में उनको यह कहते हुए दिखाया गया है कि भाजपा की सरकार बनेगी को एससी, एसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन समाप्त कर दिया जाएगा। जबकि असली वीडियो में शाह एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को बनाए रखने की बात कहते हैं। इस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई। इस
वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने एक्स हैंडल