पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में माउन्टेन मैन श्रद्धेय दशरथ मांझी को याद राष्ट्रीय पटल पर मगध की आवाज को बुलंद करने का काम किया। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद जीतन राम मांझी ने श्रद्धेय दशरथ मांझी का स्मरण करते हुए यह संदेश दिया कि गया की जनता के प्रति वे प्रतिबद्ध हैं और सरकार के गठन के उपरांत वे गया के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
बता दें कि आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के संस्थापक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री पद के लिए नामित आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत नहीं, बल्कि विश्व प्रसिद्ध नेता मोदी के नाम का समर्थन करता हूं। हम सदैव नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे और देश की तरक्की के लिए उन्हें मजबूती प्रदान करते रहेंगे। 22 साल 6 महीने छैनी हथौड़े से पर्वत को काटकर रास्ता बनाने श्रद्धेय दशरथ मांझी के वंशज हैं। इसलिए इरादे नेक और अटल हैं। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की उन्नति में योगदान देते रहेंगे।
श्याम सुंदर शरण ने इसके साथ ही लगातार तीसरी बार एनडीए का नेता चुने जाने पर नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकमनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता आदरणीय जीतन राम मांझी जी ने उनके नाम का समर्थन कर देश और गया की जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। हम (से) नरेन्द्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में कार्य करने को कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं। भारत को सही समय पर सही नेता मिला है। अगर आज हम मोदी जी को अकेला छोडेंगे तो ये अवसर हम गंवा देंगे। दुनिया में आज भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है। इसलिए देश को दुनिया में नंबर 1 पर ले जाने के लिए हम सब लोग उनके साथ हैं और आशा करते हैं कि आने वाले दिनों हम दुनिया का नंबर 1 देश बन जायेंगे।