रांची: झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाया है, वहीं सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो प्रत्याशी होंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दोनों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिए.
कल्पना सोरेन पहली बार इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में गांडेय उपचुनाव के माध्यम से प्रवेश करेंगी. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार बनाए गए समीर मोहंती राजनीति के तपे तपाए खिलाड़ी हैं. वह निर्दलीय से लेकर आजसू, जेवीएम, भाजपा और झामुमो के झंडे तले राजनीति कर चुके हैं. 2019 में झामुमो उम्मीदवार के रूप में बहरागोड़ा से भाजपा उम्मीदवार कुणाल सारंगी को 60 हजार से अधिक मतों से हरा कर विधानसभा पहुंचें थे. अब इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सीट से उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो से होगाI