झारखंड: रांची शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। सीएम आवास, राजभवन से लेकर बीजेपी दफ्तर और हिनू स्थित ईडी आवास के बाहर सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट मोड में है। राजधानी के सभी डीएसपी सड़कों पर मौजूद है। बता दें, सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के खिलाफ जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन 28 जनवरी को मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक आक्रोश रैली निकालकर विरोध किया था। उन्होंने ईडी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीएम हेमंत को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और उन्हें सरकारी विकास कार्यों को करने से रोका जा रहा है। साथ ही जेएमएम कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा था कि वे 31 जनवरी तक ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
राजधानी पहुंच रहे जेएमएम के कार्यकर्ता
इधर, सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राजधानी रांची में जेएमएम का हल्ला बोल जारी है। खबर है कि आज गढ़वा, खूंटी, रामगढ़ और सिमडेगा जिला से जेएमएम के कार्यकर्ता शहर में जुटेंगे और राजभवन तक मार्च करेंगे। जगन्नाथपुर थाने के सामने शहीद मैदान में झामुमो कार्यकर्ता जुटने लगे हैं, करीब 50 वाहन से कार्यकर्ता यहां पहुंच चुके हैं, इधर, मोरहाबादी मैदान में भी जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है यहां पर कई जिलों से जेएमएम कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा- एसएसपी
वहीं जेएमएम कार्यकर्ताओं के इस ऐलान के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। इसे लेकर काफी संख्या में झारखंड पुलिस बल के जवानों को कांके रोड स्थित सीएम आवास सहित कई अन्य जगहों पर तैनात कर दिया गया है। फिलहाल सीएम आवास के चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात है और यह इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है। राजधानी की सड़कों पर सिटी एसपी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद है जहां वे अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दे रहे है। वहीं राजधानी में सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदर्शन सहित कई बिंदुओं को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही राजभवन, सीएम आवास सहित संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।