केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे अच्छे से निभाएंगे। जो काम दिया गया है उसे पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने विभाग से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। बिलाई के भाग से छींका नहीं टूटता है। तेजस्वी यादव छींका टूटने के इंतजार में बैठे हुए हैं। बता दें कि ललन सिंह को पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक बयान जारी कर कहा था कि नीतीश के राज में यादवों को टारगेट कर गोली मारी जा रही है। उनके बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई है। इसी बयान को लेकर ललन सिंह से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बयान का जवाब आप तेजस्वी से ही ले लीजिए। तेजस्वी यादव के पास कोई नहीं है। घंटनाएं होती हैं, लेकिन जो भी अंजाम देगा वो जेल जरूर जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसे किसी भी जाति से जोड़कर देखे जाने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव फालतू की बातें कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटता।
बता दें कि तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे पर बिहार को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यहां के सांसदों को झुनझुना दे दिया गया है। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल भी मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे को लेकर निशाना साधा था।