पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 77 वें जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित राजनीति एवं विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध अनेक लोगों ने लालू यादव को शुभकामनाएं दी एवं उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि राज्य के सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर लालू जी जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गई।
शुभकामना देने वालों में कोंग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तामिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, पं बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, तेलगु देशम पार्टी के नेता चन्द्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, आप सांसद संजय सिंह, कोंग्रेस सांसद राजीव शुक्ला, समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव, केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, सीपीआई माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के नाम उल्लेखनीय हैं। अभी यह सिलसिला जारी है। राजद प्रवक्ता ने बताया पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 77 पौंड का केक काटा
इस अवसर पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सारण से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, विधान पार्षद कारी शोएब, अशोक पांडेय, विधायक विजय मंडल,अनिरुद्ध यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी,अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा ,पूर्व विधायक अनवर आलम, दीनानाथ सिंह यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, ई अशोक यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, गुलाम रब्बानी, मनोज कुमार सिंह, जेम्स कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, राजेश पाल,उपेंद्र चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अफरोज आलम, राकेश रंजन रजक सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।