Bihar Politics: दिल्ली से पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार फेल हो गए हैं, उन्होंने बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया है।’ दरअसल सोमवार को लालू यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। आज लालू यादव दिल्ली से इलाज कराकर पटना लौटे।
हालांकि राजद सुप्रीमो के करीबियों का कहना है कि लालू रूटीन चेकअप कराने के लिए दिल्ली गए थे, चेकअप में दो दिनों को समय लगता है। दो दिनों से वे एम्स में थे, अब वे स्वस्थ होने के बाद आज पटना लौटे हैं। पटना लौटने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की।
पटना एयरपोर्ट पर लालू ने मीडिया के बजट वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘बजट बिल्कुल निराशाजनक रहा, केंद्र ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया। अब नीतीश कुमार से कुछ होने वाला नहीं है, वे इसी से खुश हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल मिलना चाहिए, जबकि हम इसे लेकर रहेंगे।’ दिल्ली जाने के पहले भी लालू यादव ने नीतीश कुमार तंज कसा था, उन्होंने कहा था कि ‘नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे विशेष राज्य का दर्जा नहीं ले सके।’