झारखंड: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और झारखंड में चौथे चरण को लेकर आज मतदान हो जारी है इसे लेकर तैयारियां पूरी तरह से कर ली गई है। सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है यानी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। यह अंतिम चरण का चुनाव है इस चरण के चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों के भाग्य को आज मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे।
एक नजर ↓
आपको बता दें, झारखंड में आज तीन लोकसभा सीट (गोड्डा, दुमका और राजमहल) पर मतदान हो रहा है वहीं बात करें अगर देश की तो, कुल 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें कुल 904 उम्मीदवार इस चरण के चुनाव में अपना भाग्य अजमा रहे हैं। मतदान देरी से कराने का सीता सोरेन ने आरोप लगाया है।
दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने मतदान केंद्र में देरी से वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई लोग बिना वोट डाले वापस जा रहे हैं। सीता सोरेन दुमका के बूथ संख्या 45 पर पहुंची थी जहां उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए. सीता सोरेन ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की है।