खुसरुपुर में पूरब आउटर के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (मुंबई-हावड़ा) में अचानक ब्रेक बाइंडिंग हो गई।
तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का इंजन फेल हो गया। डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा।
कैसे हुई घटना
शाम करीब 05:45 बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पहिए जाम हो गए। इंजन से धुआं निकलने लगा और ट्रेन वहीं रुक गई। डाउन लाइन का पूरा यातायात थम गया।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी
इस रुकावट से ट्रेन के सैकड़ों यात्री गर्मी और देरी से परेशान रहे। खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की कमी ने उनकी दिक्कतें और बढ़ा दीं।
अन्य ट्रेनों पर असर
जयनगर नमो भारत रैपिड रेल (94804) – फतुहा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही, शाम 7:46 बजे रवाना हो पाई।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945) – खुसरूपुर स्टेशन पर लंबे समय तक रुकी रही।