Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही है। बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने में लगे हैं। इसी कड़ी में दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से 5 सवाल पूछे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो जारी किया है। साथ ही लिखकर ये पांच सवाल पूछे हैं, पढ़िए…
- प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है?
- आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?
- आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है?
- बिहार ने आपको 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया?
- आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?